Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवत्सला बोली हमारे लिये जनता ही वीआईपी

वत्सला बोली हमारे लिये जनता ही वीआईपी

फर्रूखाबाद: बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने जनसम्पर्क के दौरान कहा की जनता उनके लिये वीआईपी है| चुनाव जीतकर वह नगर में नया इतिहास रचेंगी| वह विरोधियों पर भी हमलावर दिखी| पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने भी संघन जनसम्पर्क कर वोट मांगे |वही जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने मनोज अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया और हल हाल में वत्सला अग्रवाल को चुनाव में जीत दिलाकर टाउनहाॅल भेजने का भरोसा दिया। पूर्व एमएलसी ने नगर के मो०अंगूरीबाग, जटवारा जदीद, विद्यानन्द काॅलोनी, बंगशपुरा, नई बस्ती सहित दर्जनों मोहल्लों में दरवाजे दरवाजे पहुँचकर वोट व समर्थन की अपील की और उन्हें वहाँ से सकारात्मक आश्वासन मिला। इस दौरान विजय गौतम, संजय गौतम, शैल वर्मा, दीपक, शीलू पहलवान, मनीष, बिरजू, संजय कोरी, अकरम, नरेन्द्र यादव, शेखर राजपूत, डा0 महेन्द्र, हरिओम वाल्मीकि, आकाश वाल्मीकि, मुकेश, देवा राजपूत, दिलीप वाल्मीकि आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
वहीं बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने नगर के मोहल्ला कुचिया, नवाब दिलावरजंग, छत्तादलपतराय, चिलपुरा, कूँचा भवानीदास, बजरिया बड़ा खेल,शेखइनायतअली आदि दर्जन भर से अधिक मोहल्लों में डोर टू डोर जनसम्पर्क करके वोट माँगे| इस दौरान सुरेश बाथम, रानू मिश्रा, गुन्जन, केके रस्तोगी, शिवम गुप्ता, राजाबाबू गुप्ता, दीपक गुप्ता, राजू खान, मुन्ना, गुड्डू, इरफान, बबलू भाई, असगर, हिमांशू मिश्रा, अज्जू, नितिन रस्तोगी, बबलू गुप्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे। प्रत्याशी के पुत्र देवांश अग्रवाल ने अपनी युवा टीम के साथ में नगर के मो0 बंधौआ, प्रीतम नगला, अंधेरीबाग, शिवाजीकालोनी आदि आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में जनसम्पर्क करके बसपाप्रत्याशी को जिताने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments