Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवत्सला ने डोर-टू-डोर जन सम्पर्क का बनाया दमदार फार्मूला

वत्सला ने डोर-टू-डोर जन सम्पर्क का बनाया दमदार फार्मूला

फर्रूखाबाद: नगर पालिका परिषद फर्रूखाबाद की अध्यक्ष पद हेतु बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल व उनके समर्थक चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। चारों तरफ से मिल रहे आश्वासनों और समर्थन के बल पर अब बसपा प्रत्याशी के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत को काफी करीब महसूस करने लगे हैं जिससे उनका उत्साह दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका अंदाजा प्रत्याशी के साथ मौजूद जन समूह की बढ़ती हूई तादाद से लगाया जा सकता है।
उधर बसपा प्रत्याशी के पति पूर्व एमएलसी एवं पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल अपनी शैली से चुनाव में ताकत झोंक रहे हैं। अग्रवाल दम्पत्ति डोर-टू-डोर जन सम्पर्क के बल पर चुनाव जीतने की भूमिका बना चुके हैं। आज बसपाप्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने नगर के मध्य क्षेत्र के दर्जनों मोहल्लों में घर-घर जनसम्पर्क कर वोट व सपोर्ट की अपील की। नगर के मो० बजरिया सुभाषनगर, बजरिया निहालचन्द्र, बजरिया जाफर खाँ सहित दर्जन भर मोहल्लों में प्रत्याशी ने जनसम्पर्क किया जहाँ से पूर्ण समर्थन का आश्वासन उन्हें मिला उनके साथ मे विमलेश मिश्रा, सौरभ गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, दीपक गुप्ता, रनवीर सिंह परिहार, आलोक सक्सेना, पप्पी गुप्ता, विश्वास गुप्ता, राजाबाबू गुप्ता, विशाल, नितिन, संजीव वर्मा, विशाल सक्सेना, जमालद्दीन, मनीष भारद्वाज, राजू खान, सुन्दरम पाण्डेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

वहीँ दूसरी ओर पूर्व एमएमसी मनोज अग्रवाल ने दर्जनों स्थानों पर वत्सला अग्रवाल के पक्ष मे माहौल बनाया उन्होंने नगर के मोहल्ला शान्तीनगर, बिर्राबाग, बिर्राबाग पजाबा व कादरीगेट में सघन जनसम्पर्क कर बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल के लिये वोट माँगे और सभी से पूर्ण समर्थन की अपील की। उनके साथ मे छोटे शुक्ला, कल्लू मिश्रा, बिल्लू शुक्ला, अवधेश पाण्डेय, सन्नू गुप्ता, अन्नू गुप्ता, मनोज गुप्ता, महेन्द्र गैस वाले, गुड्डन दीक्षित, जेन्टल तिवारी, डा0 जगन्नाथ, सचिन सुमन, पवन मारवाड़ी, आनन्द कुशवाहा, सुरजीत सिंह सागर, शिवशंकर उत्कर्ष आदि तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं प्रत्याशी के बेटे देवांश अग्रवाल ने अपनी युवा टीम के साथ मो० प्रीतम नगला, राजन नगला, नेकपुर कलाँ व अम्बेडकर काॅलोनी में तूफानी जनसम्पर्क करके अपनी माता जी के लिये वोट माँगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments