Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर में विकास और किया जायेगा तेज

नगर में विकास और किया जायेगा तेज

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी से फर्रुखाबाद नगर पालिका की प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल और मनोज अग्रवाल ने मंगलवार को अपना चुनाव प्रचार और तेज किया| जिसके चलते उनका जगह-जगह स्वागत किया गया| वत्सला ने विकास तेज करने का वायदा किया|
वत्सला अग्रवाल ने शहर के सिन्धी कालोनी, चोबदारान, हाता करमखां, जटवारा, मो० अमीन खां, भाऊटोला आदि में सघन जनसम्पर्क किया| जिसमे उन्होंने कहा की पिछले दस वर्षो में उन्होंने शहर को बदलने का काम किया| आने वाले समय में यदि वह पुन: कुर्सी पर बैठी तो विकास और तेज होगा| मुरली सिंह, सपना सिंधी, अन्नू गुप्ता, प्रिंश शुक्ला, सचिन यादव, अविनाश यादव, विजय पाठक, रूप कुमार सक्सेना, रमन यादव, मनोज वाजपेयी आदि रहे|

वही मनोज अग्रवाल ने कचेहरी फ़तेहगढ़ के कम्पाउंड में अधिवक्ताओ के साथ वार्ता कर उनसे वोट मांगे| जंहा दीपक द्विवेदी, सचेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप अग्निहोत्री, शरद श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण गौतम रहे| इसके साथ ही साथ लक्ष्मी कोल्ड ठंडी सड़क पर आयोजित ईरिक्शा चालक संघ ने भी मनोज का फूल मालाओ से स्वागत किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments