हाथरस:शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन पूरे परिवार को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उनके बेहोश होने के बाद नकदी व लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। रविवार सुबह जब परिवार के लोग नहीं उठे तो आसपास के लोग घर पहुंचे। तब घटना की जानकारी हुई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर बाद होश में आने पर परिवार के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
कस्बा मैंडू के गांव जाटवान कला के धर्मेश (32) पुताई का काम करते हैं। ये चार भाई हैं। इनकी चार बहन हैं। एक बहन पूजा की शादी गांव लोधा, बेसवां (इगलास, अलीगढ़) के बंगाली सिंह से हुई है। चारों में से किसी भाई की शादी नहीं हुई। पूजा की ननद तइयापुर, लक्ष्मीनगर (मथुरा) निवासी अलका ने 31 अक्टूबर को धर्मेश को घर बुलाया और लड़की दिखाई। लड़की का नाम कानपुर निवासी काजल बताया। साथ ही बताया कि काजल अपने जीता पप्पू निवासी जलेसर (एटा) के गांव नगरिया के पास रहती है। पप्पू फिलहाल मथुरा में काम करता है, इसलिए वे यहां रह रहे हैं।
धर्मेश ने बहन की ननद की बात पर विश्वास किया तथा 40 हजार रुपये में बात तय हो गई। रुपये न होने के कारण बहनोई बंगाली से 40 हजार रुपये उधार लेकर लड़की के जीजा को दे दिए। उसी दिन गांव के मंदिर में फेरे पड़े और शादी हो गई। बाद में धर्मेश ने अपने घर खबर दी तथा दूसरे दिन एक नवंबर को दुल्हन को लेकर घर पहुंच गया। शनिवार की रात खाने के बाद दुल्हन काजल ने सबके लिए चाय बनाई। चाय में नशीला पदार्थ होने के कारण सब बेहोश हो गए।
रविवार दोपहर को अस्पताल में होश आने के बाद वे घर लौटे तो दुल्हन को न पाकर तथा बक्से व सारा सामान अस्त-व्यस्त होने के कारण सारी स्थिति भांप गए। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। परिजनों का कहना है कि घर से वह सारी नकदी और जेवर ले गई है।