Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफूल,माला और समर्थको के साथ वत्सला का नामांकन

फूल,माला और समर्थको के साथ वत्सला का नामांकन

फर्रुखाबाद: पूर्व पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र शनिवार को एसडीएम कोर्ट में दमयन्ती सिंह के बाद जमा कर दिया| इस दौरान सड़क पर उनके साथ भीड़ देखी गयी|

पहले गुरुगांव देवी मन्दिर में दर्शन करने के बाद वत्सला व मनोज अपनी तीन गाड़ियों के साथ नामांकन के लिये निकले| कई जगह उनका समर्थको ने स्वागत किया| इसके साथ ही साथ उनका लाल दरवाजे पर स्वागत किया | जंहा कुछ बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने भी उनका स्वागत किया| मनोज व वत्सला के साथ एसडीएम कोर्ट पंहुचकर पूर्व चेयरमैंन वत्सला का नामांकन करा दिया| वही व्यापरी नेता किशन कन्हैया सक्सेना ने भी फर्रुखाबाद से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया|

इसके साथ ही कमालगंज से पूर्व चेयरमैंन बिजली किन्नर ने भी अपना नामंकान कमालगंज अध्यक्ष पद के लिये कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments