सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना जारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: यूपी सहकारी समिति कर्मचारी संघ का अनिश्चित कालीन धरना प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर दूसरे दिन भी जारी है| मंगलवार को भी संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने नारेबाजी कर धरना दिया।

संगठन के बैनर तले विकास भवन में एकत्रित हुये समितियों के सचिव अपनी मांगो को लेकर अड़े है| जिलाध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि संगठन पांच सूत्रीय मांगे कर कर रहा है| यह मांगे पूर्व में भी की गयी, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसके चलते कलमबंद धरना शुरू कर दिया है और यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक कि मांगों को पूरा नहीं किया जाता है।

इस दौरान जिला महामंत्री सतेन्द्र सिंह, विजेंद्र सिंह, संदीप यादव, राजीव दुबे, रवि दत्त दीक्षित, विजेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, आदि रहे|