एटीएम बदलकर खाते से नकदी कर दी साफ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से हजारो की नकदी साफ कर दी गयी |जब उसे पता चला तो पुलिस को तहरीर दी| लेकिन पुलिस ने तहरीर नही ली| और उन्हें फर्रुखाबाद पुलिस के पास भेज दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम छिछौना नगला निवासी वेदराम ने पुलिस को गयी तहरीर में कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड गायब कर उसे नकली एटीएम कार्ड थमा दिया| जिसके बाद 18 सितम्बर को उसके खाते से 5000 रूपये, 19 सितम्बर को 25 हजार रूपये, 20 सितम्बर को 10 हजार रूपये निकाल लिये गये| उसका पंजाब नेशनल बैंक शमसाबाद शाखा का एटीएम है| उसने पुलिस को बताया की उसने फर्रुखाबाद कोतवाली के बढ़पुर में एटीएम बदला है तो पुलिस ने उसे घटना फर्रुखाबाद की बता शहर कोतवाली पुलिस के पास टरका दिया|