सिचाई मंत्री ने परखी बाढ़ की हकीकत

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) सूबे के सिचाई मंत्री ने विकास खंड राजेपुर के कई बाढ़ ग्रस्त गाँवो का दौरा किया| उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये और कहा की किसी भी गाँव में बाढ़ से कोई जन या पशु हानि नही हो पाए|

मंत्री जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसडीएम बसंत कुमार गुप्ता के साथ बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने पंहुचे| जिसके बाद उन्होंने शीशराम की मडैया को लगभग 500 मीटर दूर खड़े होकर देखा| इसके बाद वह अलाददपुर भटौली पंहुचे और ग्रामीणों से वार्ता की | उन्होंने एसडीएम से जानकारी ली| एसडीएम बसंत कुमार गुप्ता ने उन्हें नौ मकानों के बाढ की चपेट में होने की सर्वो रिपोर्ट दी| जिसके बाद उन्होंने एसडीएम की पीठ ठोंकी|

उन्होंने ग्रामीणों से कहा की सरकार उन्हें अनुदान जरुर देगी| इस दौरान प्रांशु दत्त द्विवेदी आदि मौजूद रहे|