डीएम कार्यालय के सामने पाक का पुतला फूंका

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: पाकिस्तान सरकार द्वारा कुलभूषण जादव को फांसी की सजा दिये जाने से आक्रोषित अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पाक का पुतला फूंक कर नारेबाजी की।

अमर ज्योति एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ दर्जनों अधिवक्ता डीएम कार्यालय गेट पर पहुंचे और कुलभूषण जादव को मौत की सजा सुनाने के मामले को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया। अधिवक्ताओं ने कहा कि भारत में कभी किसी राष्ट्र, समाज या व्यक्ति का शोषण करना तो दूर वल्कि पीड़ित मानवता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने का कृत निर्वहन किया है। लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान इसे हमारी कमजोरी समझ कर अपने नापाक मंसूबों के तहत कुलभूषण जादव को फांसी की सजा दे रहा है। आक्रोषित अधिवक्ताओं व कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पाक का पुतला फूंक कर मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस दौरान विष्णुनारायण दीक्षित, प्रमोद कुमार तिवारी, रामनारायण पाल, मनोज पाल, नीरज दुबे आकाश कटियार आदि मौजूद रहे।