फर्रुखाबाद:(कंपिल) विकास खंड कायमगंज के सबितापुर ग्राम बिलहा व सिवारा सेक्टर में पंहुचकर बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने पौधारोपण कर लोगो को हरियाली के लिये जागरूक किया|
पौधारोपण के दौरान उन्होंने पर्यावरण जागरूकता फैलाकर ग्रामीणों को पर्यावरण,वायु,जल,मृदा क्षरण संबंधित जानकारी दी| उन्होंने ग्रामीणों ने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें जिससे जल वायु व वातावरण अच्छा रहे व प्रदूषण पर नियंत्रण रहे| मिथिलेश अग्रवाल ने कहा की यदि लोग अपनी जिम्मेदारियां समझ गए जो भी वृक्ष लगाते रहेंगे और उनकी देखरेख करके उन्हें बच्चों की तरह पालते रहेंगे| नीम के वृक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह वृक्ष एक औषधीय वृक्ष है| आजकल यूरिया पर भी नीम का लेप होता है जिसे नीम कोटेड यूरिया कहते हैं| उन्होंने फलदार पौधे के साथ ही साथ पीपल नीम के वृक्ष लगाने की भी सलाह दी|
इस दौरान मुन्ना लाल गुप्ता, लालाराम शाक्य,नंदराम शाक्य, आलोक राजपूत ,विवेक शुक्ला, बालकराम,परमानंद ,ओम शरण आदि मौजूद रहे