अव्यवस्था से मुंह फेर चले गये साहब

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में पंहुचे वीडीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अव्यवस्था को देखकर मुंह फेर लिया और अपनी चाकरी करके लौट गये| उन्होंने जनता की समस्या को सुना लेकिन देखने को राजी नही हुये|

वीडीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव जब गाँव पंहुचे तो उन्हें अव्यवस्था का सामना करना पड़ा| लेकिन उन्होंने कमियों का सामना ना करके उनसे मुंह फेर लिया| ग्रामीणों ने जब बीडियो से गाँव के भीतर चल सड़क पर जल भराव देखने को कहा तो उन्होंने कन्नी काट ली| पूर्व प्रधान मनोज ने गांव के उत्तर की ओर जगह-जगह जल भरा होने की शिकायत कर उन्हें मौके पर चलने को कहा लेकिन वह किसी भी कीमत [पर राजी नही हुये|

वीडीओ के मौके पर ना जाने से ग्रामीण मनोज,चक्रपाल, कल्लू मुल्ले,ओमहरि,विचित्रपाल आदि लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की| बीडियो को प्राथमिक विधालय के पांचवी क्लास के बच्चों ने जब 7 और 9 का पहाड़ा सुना तो वह नही सुना | प्रधान ने बताया की पानी के निकास की समस्या पहले से ही है कई बार अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया इसको हमने कार्य योजना अभी भी डाला है वीडियो में जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने का कार्य योजना के अंतर्गत नाली निर्माण की स्वीकृति देने को कहा है|