एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का किया शुभारंभ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को पुलिस यातायात माह का शुभांरभ किया गया है। इस मौके पर निकाली गई बाइक रैली को पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाई।
पुलिस विभाग नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाता है। इसी के चलते एक नवंबर को पुलिस लाइन से यातायात पुलिसकर्मियों ने एक बाइक रैली निकली। रैली के साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया। इस मौके पर मौजूद लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। नियमों का पालन करने की अपील की। पेट्रोल पंप संचालकों से बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न देने को कहा गया।
एसपी नें कहा कि अपराधिक घटनाओं में मौत नहीं होती है, उससे अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। कहा हेलमेट का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को बचाने के लिए करें। ज्यादातर मौतें हेड इंजरी से होती है। देश के हर मिनट पर 18 लोगों की मौत होती है और 72 लोग घायल होते हैं।
यातायात प्रभारी देवेश कुमार ने बताया यातायात माह के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।