देश सेवा की शपथ ले सेना के अंग बने 205 रिक्रूट

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:सिखलाई रेजीमेंटल सेंटर के 205 रिक्रूट सोमवार को तिरंगे की शपथ लेकर भारतीय सेना के जवान में शामिल हो गए।

चटर्जी परेड ग्राउंड पर पासिंग आउट परेड में सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके सेंगर ने कहा कि नव-सैनिकों को जंग के लिए हर समय तैयार रहने की सलाह दी। एडज्यूटेंट मेजर एसजे विश्वकर्मा ने रिक्रूट्स को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह दिन हर रिक्रूट के लिए खास होता है, जब वह देश सेवा की शपथ लेकर सेना का अंग बनता है। आपको देश की सीमाओं की रक्षा के लिए भेजा जाएगा। आपको जंग के माहौल में काम करने को तैयार रहना होगा।

चटर्जी ग्राउंड पर परेड के बाद एडज्यूटेंट मेजर एसजे विश्वकर्मा ने रिक्रूट्स को शपथ दिलाई। सूबेदार मेजर अर्जुन सिंह ने सैनिकों को राष्ट्रीय ध्वज पर हाथ रखवाया। उनके पीछे चल रहे धर्मगुरु नायब सूबेदार सरबजीत सिंह पवित्र गुरु ग्रंथ साहब को लेकर चले। इन 205 रिक्रूट्स की शानदार मार्च-पास्ट का नेतृत्व रिक्रूट सगुंदर सिंह ने किया। वही पासिंग आउट परेड में शामिल उन रिक्रूटों को कमांडेंट ने पदक लगाकर सम्मानित किया|