अपंजीकृत व अमानक अस्पतालों की जाँच के लिए कमेटी गठित, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते एक दिन पूर्व ही आवास-विकास के आकाश गंगा अस्पताल के ओटी से नवजात को कुत्ते द्वारा निवाला बना लेनें की घटना ने हर किसी को दहला दिया है| जिससे शासन सख्त है| जिलाधिकारी नें अब अपंजीकृत और अमानक अस्पतालों पर हंटर चलाने की तैयारी कर ली है| जिसके लिए उन्होंने कमेटी बना कर जाँच आख्या एक सप्ताह में देनें के निर्देश दिये है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जनपद में अवैध रूप से संचालित अपंजीकृत व मानक पूर्ण न कर रहे चल रहे अस्पतालों की जांच करने हेतु गठित जांच समिति। जांच कमेठी में नगर मजिस्ट्रेट, फर्रूखाबाद अध्यक्ष, क्षेत्रााधिकारी नगर फतेहगढ़ सदस्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रूखाबाद द्वारा नामित एक चिकित्सक सदस्य एवं आईएमए फर्रूखाबाद की ओर से डा0अल्का जैन को बतौर सदस्य, गठित जांच समिति में किया गया नामित।
आईएमए द्वारा झोलाछाप हास्पिटल की उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार वर्णित झोलाछाप हास्पिटलों की प्राथमिकता से जांच कर एक सप्ताह में जांच आख्या प्रस्तुत करने के दिए निर्देश जनपद में जितने अस्पताल मानक पूर्ण नहीं करते है, उनके विरूद्ध विधिसम्मत ढ़ग से कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी के द्वारा कमेटी गठित होनें की खबर लगते ही अबैध अस्पताल संचालकों में हड़कप मच गया है|