ना बच्चों को पता ना शिक्षको ने कहा “आओ अंग्रेजी सीखें”

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) जिले के उच्च प्राथमिक स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को रेडियो के माध्यम से फर्राटेदार अंग्रेजी सीखाने की तैयार के चलते 17 जुलाई को जिले भर में रेडियो पर “आओ अंगेजी सीखें” प्रोजेक्ट का प्रसारण किया जाना था| लेकिन लगभग अधितर विधालयो में शिक्षको को पता ही नही की उन्हें रेडियो का प्रसारण सुनाना है|

प्रदेश सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को ” आओ अंगेजी सीखें” प्रोजेक्ट के तहत पूरे जिले में आकाशवाणी पर इसका प्रसारण स्कूली समय सुबह 10.45 से 11 बजे तक होना था| जिस समय रेडियो की “आओ अंग्रेजी सीखे” की क्लास चलेगी। उस दौरान स्कूल का सभी छात्रों के अलावा शिक्षिकाएं को भी क्लास में मौजूद रहने के आदेश थे|। जो रेडियो पर प्रसारण खत्म होते ही बताए गए तरीकों से छात्राओं को अंग्रेजी सिखाएगी।

लेकिन हकीकत पर अगर नजर डाले तो पूर्व माध्यमिक विधालय जहानगंज में रेडियो में सेल की डिस चार्ज थे| हेडमास्टर सर्वेश चन्द्र कटियार ने बताया की उन्हें यह नही पता की कार्यक्रम का समय क्या था | वही जिस समय आकाशवाणी पर “आओ अंगेजी सीखें” कार्यक्रम का संचालन हो रहा था उस समय महरूपुर बिजल के छात्र विधालय के पास बोरिंग का ट्रेक्टर ट्राली पर चढकर आनंद ले रहे थे|

मजे की बात है की ह हालत तब है जब जिला समन्वयकों को 28 जून से 6 जुलाई तक इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है। जिसमें किस प्रकार से अकाशवाणी पर प्रसारण होगा इसकी जानकारी दी गयी थी।