सोता नाला पार करने को फूटी नाव का सहारा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील क्षेत्र के कई गाँव सोता नाले में बाढ़ का पानी आ जाने से कई गाँवो का आवागमन ढप्प होने की कंगार पर है| हालत यह है की इस नाले को पार करने के लिये ग्रामीणों को फूटी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है| जिससे उनकी जान को जोखिम बना हुआ है|लेकिन प्रशासन इस तरफ जान कर भी अंजान बन रहा है|

बुधवार को हालत यह थे की गाँव मंझा निवासी महिला नन्ही देवी अपना प्रसब कराकर लौटी तो सोतानाला में भीषण बाढ़ का पानी वह रहा था| नन्ही दे बताया की ग्रामीण सोता नाला पार करने के लिये अपने पैसे से नाव लाये थे जो फूट गयी है| यदि उसमे सफर किया जाये तो डूबने की आशंका है| ग्रामीण मधुवती, मिलना देवी, रामदेवी, रामबाबू, अवधेश, उमेशऔर दिनेश आदि का कहना है कि यदि नाव की व्यवस्था नही की गयी थी आना जाना जल्द ही बंद हो जायेगा|

बताते चले की सोता नाला पारकर मंझा, कुडरी, करनपुरघाट, मंझा की मडैया के लिये रास्ता जाता है|लेकिन अभी प्रशासन के पास इसका कोई जबाब नही है| एसडीएम बसंत गुप्ता ने जेएनआई को बताया कि सोता नाला पार करने के लिये जल्द ही नाव की व्यवस्था की जायेगी|(प्रभात शुक्ला अमृतपुर)