विधार्थी परिषद के स्थापना दिवस से विधायक का किनारा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के स्थापना दिवस से आमंत्रित बीजेपी विधायक ने किनारा कर लिया| जो पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा| आयोजन में संगठन की नगर इकाईयों की घोषणा की गयी|
शहर के भारतीय पाठशाला में आयोजित 68 वे स्थापना दिवस पर पंहुचे प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि संगठन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुये राष्ट्र का पुननिर्माण करना है| कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने कहा कि विधार्थी भारत का वह हिस्सा है जो जैसा भारत बनाना चाहे बना सकता है| विधार्थी अपने लक्ष्य को पाने के लिये कठिन परीश्रम करता है और लक्ष्य प्राप्त कर सकता है| सह जिला प्रमुख डॉ० आलोक बिहारी लाल शुक्ला ने फर्रुखाबाद व नवाबगंज नगर की इकाईयों की घोषणा की| बीजेपी नेता मिथिलेश अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया| लेकिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कार्यक्रम से किनारा कर लिया| जो चर्चा का विषय बना रहा|

अभिषेक वाथम, आकाश वाजपेयी, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे|