फर्रुखाबाद: सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी नेताओ ने जिले भर में योग दिवस पर साइकिल यात्रा निकाल कर लोगो को योग के प्रति जागरूक करने और पार्टी का दम-खम दिखाने का प्रयास किया| जिले में महा नगर अध्यक्ष विजय यादव की रैली सबसे दमदार रही| वही कई जगह तो दर्जन भर भी साइकिल रैली में एकत्रित नही हो पायी|सपा महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने रखा फतेहगढ़ स्थित अपने आवास से साइकिल रैली का शुभारम्भ किया| उन्होंने बताया कि पर्यावरण बचाने व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा निकाली गयी।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह अपनी सुविधा के आधार पर घरों में व्यायाम व योग भी करें। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने पर्यावरण बचाने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए थे। लखनऊ में जनेश्वर मिश्र और डॉ. लोहिया पार्क बनाकर लोगों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया था। इस दौरान करन सिंह, विक्की, मुन्ना यादव, नीरज वर्मा, अजय पाल रिंकू अग्निहोत्री, अनिल कटियार, राजेश पाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुये|शहर के लाल गेट से महानगर छात्र सभा के नेतृत्व में लालगेट से लोहिया मूर्ति तक चली साईकिल यात्रा निकली। अजय कश्यप,जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, शशांक सक्सेना आदि रहे| मोहम्मदाबाद के ग्राम सिरोली से मोहम्मदाबाद तक साइकिल यात्रा को हरी झण्डी सपा नेता राजेन्द्र सिंह यादव दिखा कर रवाना किया| जिला महासचिव समीर यादव, जिलाध्यक्ष सयुस जितेन्द्र यादव एवं प्रदेश सचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा मन्दीप यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे| कमालगंज मे ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया| नवाबगंज कस्बे में भी सपाइयों ने साइकिल चलाकर योग दिवस मनाया। सलोवा प्रदेश सचिव प्रदीप यादव ‘दीपू’, सुरेंद्र ¨सह गौर, प्रदीप यादव ‘टीटू’ आदि ने कस्बा चौराहे से साइकिल रैली निकाली।