डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध किया कार्य

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद : क्लीनिकल एक्ट को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश है। इसे लेकर मंगलवार को लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जाहिर किया।

मंगलवार को लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर के कार्यालय में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ० वीके दुबे के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन हुआ| जंहा उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आन्दोलन को अपना समर्थन दिया और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को और प्रभावी बनाये जाने की मांग की| बैठक में कहा गया कि डॉक्टर्स की मांग है कि अस्पतालों में घट रही हिंसा की घटनाओं के प्रति चिंतित है। उनकी मांग है कि केन्द्र सरकार इसके लिए सख्त कानून बनाए ताकि इन हिंसक घटनाओं को रोका जा सके। प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों के शिफ्ट करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। एक कमेटी का गठन कर इस पर दोबारा विचार किया जाए। क्लिनिकल एस्टेबलिशमेंट एक्ट में संशोधन किया जाए व इसे छोटे अस्पतालों पर लागू न किया जाए।

इसके साथ ही साथ और भी बहुत सी मांग की गयी| सभी चिकित्सको ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया| इस दौरान सीएमएस बीबी पुष्कर, सचिव डॉ- अजय कुमार, डॉ० ब्रजेश सिंह, डॉ० राजेश तिवारी, डॉ० योगेन्द्र सिंह,डॉ० प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे|