फर्रुखाबाद: विकास खंड राजेपुर के अमृतपुर के ग्राम गाजीपुर के प्राथमिक विधालय गाजीपुर में प्रधान द्वारा अबैध निर्माण शूरू कराने को लेकर बीएसए सख्त हो गये है| उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिये है|
बीते दिन प्रधानाचार्य छाया यादव ने प्रधानाध्यापिका छाया यादव ने दीवार टूटी मिलने पर बीईओ शिवशंकर मौर्य से शिकायत की थी| जिसके बाद बीईओ ने प्रधान के खिलाफ नोटिस जारी किया| इसके बाद एसडीएम ने भी पूरे मामले पर रोंक लगा दी थी| शुक्रवार को बीएसए संदीप चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर दिया| की विधालय परिसर की दीवार तोड़कर पानी की टंकी का निर्माण तत्काल रोंका जाये| बीएसए ने जिलाधिकारी, सीडीओ, जिला विकास अधिकारी, एसडीएम सहित सम्बन्धित कई अफसरों को अवगत भी करा दिया है|
वही एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक मनोज दीक्षित ने शुक्रवार को मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। कानूनगो के अनुस्रार स्कूल के नाम 30 डिसमिल भूमि अभिलेखों में दर्ज है शेष भूमि ग्राम समाज की है। ग्राम समाज की भूमि में बाउंड्रीवाल बनी हुई है। एसडीएम युगराज सिंह: ने बताया कि जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी|