कुश्ती में इटावा पुलिस व कबड्डी में फतेहगढ़ पुलिस अब्बल

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद : अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन फतेहगढ़ के ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता में इटावा कबड्डी में फतेहगढ़ ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को जिलाधिकारी की मौजूदगी में तय है|
शुक्रवार को आयोजित हुई प्रतियोगिया में 94 किलो वर्ग में इटावा के ललित कुमार जबकि 105 किलो भार वर्ग में इटावा के ही जयदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारोत्तोलन महिला 75 किलो वर्ग में फतेहगढ़ की नीलू यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 85 किलो भारवर्ग में फतेहगढ़ के जितिन त्रिपाठी ने प्रथम स्थान पाया। 77 किलो पुरुष वर्ग में औरैया के मुकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती पुरुष वर्ग में जालौन के राजकमल ने कानपुर नगर के विशाल को और इटावा के बीके ने ललितपुर के अमित कुमार को हराया। इटावा के अनुज तेवतिया ने झांसी के अंजेश को पराजित किया। फाइनल मुकाबले में इटावा के बीके ने मुकाबला जीतकर बाजी मारी। कबड्डी में फतेहगढ़ की टीम ने 45 अंक प्राप्त कर बढ़त बनायी।

इसके साथ ही साथ मुक्केबाजी में 91 किलो भार वर्ग में इटावा के सौरभ प्रथम व कानपुर देहात के दीपक द्वितीय, 81 किलो वर्ग में फतेहगढ़ के जितिन त्रिपाठी प्रथम, कानपुर देहात के मोहित तिवारी द्वितीय, 75 किलो वर्ग में इटावा के पवन प्रथम और कानपुर नगर के हरिओम द्वितीय,69 किलो भार वर्ग में इटावा के शिवकुमार प्रथम, कन्नौज के अजय सिंह द्वितीय, 60 किलो भार पुरुष वर्ग में जालौन के गौरव यादव प्रथम व इटावा के अंकित ने द्वितीय, स्थान पाया। 60 किलो भार पुरुष वर्ग में जालौन के गौरव यादव प्रथम व इटावा के अंकित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया|

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शनिबार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की मौजूदगी में समापन का कार्यक्रम है|