पेट्रोल पंपों पर हुई चोर चिप की जांच

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:चिप से तेल चोरी का मामला सामने आने के बाद जिले में भी पेट्रोल पंप की घटतौली के खिलाफ शुरू हो गयी है| बुधवार को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने कई पेट्रोल पम्पो पर छापेमारी की| जिससे हडकंप मच गया|
बीते दिनों यूपी एसटीएफ ने लखनऊ घटतौली करने वाले लगभग दो दर्जन पेट्रोल पम्प मालिको के खिलाफ कार्यवाही की| इसके बाद योगी सरकार एक्शन में है| जिसके निर्देश पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार बाँट माप, पूर्ति विभाग, मशीनों को लगाने वाली कम्पनी के इंजीनियरों, एसडीएम और सीओ सिटी की एक कमेटी बना दी है| जो पेट्रोल पम्प पर घटतौली की जाँच करेगी| इसी के चलते एसडीएम सदर रमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने फ़तेहगढ़ चौराहे पर स्थित दोनों पेट्रोल पम्पो की जाँच की| उसकी माप और मशीन खोलकर चिप को चेक किया| जिससे पेट्रोल पम्प संचालको में हड़कम्प मच गया| फिलहाल पेट्रोल पम्प मशीन ने चिप निकाल कर चेक करने में काफी समय लगता है| जो अधिकारियो के लिये सर दर्द बना गया है|
एसडीएम सदर रमेश यादव ने जेएनआई को बताया कि शासन और डीएम के आदेश में पेट्रोल पम्पो की जाँच कर घटतौली की पड़ताल की जा रही है| जिसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जायेगी| घटतौली मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|