प्लेटफार्म पर रेल नीर के लिए तरसे डीआरएम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद: मंडल रेल प्रबन्धक निखिल पाण्डेय ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया| जिमसे उन्हें लापरवाही और खामियां दोनों ही मिली| इसके साथ ही साथ डीआरएम के आने कि सूचना पर खानपान ठेकेदारों ने अबैध रूप से बेचे जा रहे पानी को गायब कर दिया| जिससे डीआरएम् को पानी कि एक बोतल तक नसीब नही हुई|

फ़तेहगढ़ स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से डीआरएम निखिल पाण्डेय फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पंहुचे| उन्होंने प्लेटफार्म नम्बर 5 का निरीक्षण किया | उन्हें पूंछतांछ के केंद्र पर लगे टेलीफोन खराब मिले| जिस पर उन्होंने टेलीकॉम इंजीनियर प्रदीप यादव कि जमकर क्लास लगा उन्हें निलंबित करने की चेतावनी दी|इसके बाद उन्होंने रेलवे ट्रेक को चेक किया| जिसमे उन्हें पैकिंग ठीक नही मिली| तो उन्होंने पैकिंग दोबारा कराये जाने के निर्देश दिये| इसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म पर खानपान ठेकेदारों कि दुकानों पर रेल नीर माँगा| तो दुकानदारों ने रेल नीर होने से मना कर दिया| जिस पर उनका पाराचढ़ गया| उन्होंने ठेकेदारों को जमकर हड़का दिया और कहा जब तक रेल नीर बिक्री नही करोगे दुकान नही खुलेगी| उन्होंने सहायक स्टेशन मास्टर नरेन्द्र कुमार मिश्रा से रेलवे लाइन से सम्बन्धित कई सबाल किये| लेकिन कोई संतोष जनक जबाब नही मिला| जिस पर उन्होंने स्टेशन मास्टर उमा शंकर कि क्लास लगा दी | इसके बाद बीजेपी नेता विनोद दत्त दीक्षित व् एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने भी समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपा|

डीआरएम ने बताया कि आने वाले 2020 तक कानपुर से फर्रुखाबाद व् फर्रुखाबाद से कासगंज और कासगंज से मथुरा तक बिधुत लाइन तैयार कि जायेगी| तीन साल में कार्य पूर्ण किया जायेगा| उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में बढ़पुर के निकट रेलवे लाइन के पेंडील लॉक उखड़ने के मामले में उन्होंने ऍफ़आईआर दर्ज करायी है| जाँच चल रही है| इस दौरान सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे|