पालिका चुनाव में वार्ड स्तर तक प्रत्याशी उतारेगी बीजेपी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: पहले लोकसभा, फिर विधानसभा और हाल ही में दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में मिली बम्पर जीत से जिले के बीजेपी नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी अपने ही प्रत्याशी को नगर पालिका या नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर देखना चाह रही है। इसके लिए शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने बैठक कर रणनीति बनायी। पालिका चुनाव में वार्ड स्तर तक प्रत्याशी उतारने की भी तैयारी की गयी|

शहर के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में आयोजित की गयी बीजेपी की बैठक में अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव व नगर पंचायत चुनावों को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव समितियां बनाने के लिए हर क्षेत्र से नाम मांगे हैं। चुनाव समितियां बनाने के लिए जिले के नगर निकाय प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राठौर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पदाधिकारी 15-15 दिन तक क्षेत्र में जाकर पार्टी द्वारा समर्थित कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार करेंगे। चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों के आवेदन भी मांगे जायेंगे। निकाय प्रभारी शैलेन्द्र सिह राठौर ने कहा कि पार्टी नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव के लिए बूथ स्तर तक समितियो का गठन करेगी। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है।

पार्टी बार्ड स्तर तक अपने प्रत्याशी लड़ायेगी। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भूदेव राजपूत, पूर्व विधायक गोल्डी गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, विमल कटियार, रूपेश गुप्ता, संजू गुप्ता, चेयरमैन विजय गुप्ता, प्रांशुदत्त द्विवेदी, प्रदीप सक्सेना, वीरेन्द्र कठेरिया आदि मौजूद रहे।