Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeCRIMEजेई व एसडीओ को चार घंटे बंधक बनाकर पीटा

जेई व एसडीओ को चार घंटे बंधक बनाकर पीटा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के ग्रामीणों ने बिधुत विभाग के जेई सतेन्द्र कुमार व एसडीओ शरद प्रताप को बंधक बनाकर पीट दिया| ग्रामीणों ने आरोप लगाया की दोनों बिधुत अफसर 20 हजार की रिश्वत लेकर चोरी से समर चलवा रहे थे | बाद में पुलिस ने मौके पर पंहुचकर दोनों को मुक्त कराया|
ग्राम बहादुरपुर निवासी सुरेश पुत्र मशाल सिंह ने अपनी समर के लिये कनेक्शन लिया है| बिधुत पोल लगा दिये गये लेकिन अभी तक उसमे तार नही डाले गये| आरोप है की जेई सतेन्द्र कुमार व एसडीओ शरद प्रताप ने सुरेश से 20 हजार रूपये ले लिये और ग्राम गोपालपुर से अबैध रूप से विधुत सप्लाई चालू करा दी| शनिवार को सुबह सुरेश के साथ ग्रामीणों की हाथापाई हुई थी|

जिस पर सुरेश ने जेई और एसडीओ शरद प्रताप को सूचना दी| सूचना मिलने पर दोनों गोपालपुर पंहुच गये| उन्होंने विधुत लाइन का तार ही लाइन से उतार दिया| जिस पर गोपालपुर के ग्रामीण व महिलायें भड़क गयी| उन्होंने दोनों को बंधक बना लिया| चार घंटे तक बंधक बना कर मारपीट की गयी| जिसके बाद जेई सतेन्द्र ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी| थाने से दरोगा केसी गौतम फ़ोर्स के साथमौके पर पंहुचे और दोनों को बंधन मुक्त कराया|

पुलिस ने मौके से मलिखान सिंह व उसके पुत्र जसवीर और राजवीर को हिरासत में ले लिया| जेई व एसडीओ ने थाने में तहरीर दी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments