Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअस्पताल में एंटी रैबीज का टोटा, भटके मरीज

अस्पताल में एंटी रैबीज का टोटा, भटके मरीज

फर्रुखाबाद: (कमालगंज) योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी आम जनता को राहत नसीब नहीं हो रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था सबसे ज्यादा चरमराई हुई है। रविवार को जंगली जानवर के हमले से घायल हुए ग्रामीण एंटी रैबीज इंजेक्शन न होने से परेशान दिखे। अस्पताल प्रशासन ने स्टाक न होने की बात कहकर अपने हाथ खड़े कर दिये।

रविवार सुबह जंगली जानवर के हमले से थाना जहानगंज के कोठी निवासी हनीफ खां, बरुआ नगला निवासी ओमप्रकाश, सीमा देवी, गीता को जंगली जानवर के हमले से घायल होने पर सीएचसी में भर्ती किया गया था। लेकिन उपचार में महत्वपूर्ण एंटी रैबीज इंजेक्शन न होने से मरीजों पर संकट के बादल नजर आने लगे हैं। अस्पताल प्रशासन ने स्टाक न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है। एंटी रैबीज मेडिकल स्टोरों पर भी उपलब्ध न होने से संकट और गहरा गया है। सीएचसी के वरिष्ठ फार्मासिष्ट ने बताया कि एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए डिमांड भेजी गयी है। लेकिन मुख्यालय पर भी एंटी रैबीज न होने से उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments