लेनेदेन के विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग, तमंचा, कारतूस बरामद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरीगेट तिराहे पर पैसे के लेनदेन के विवाद में मोची के साथ विवाद होने पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गयी। स्थानीय लोगों ने फायर करने वाले ग्रामीण को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने घटना के सम्बंध में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी अभिषेक पुत्र हीरालाल कादरीगेट पर खानपुर निवासी राहुल जाटव की दुकान पर जूता ठीक कराने गया था। उस समय राहुल की जगह उसका छोटा भाई सोनू बैठा था। तभी पैसे के लेनदेन के चक्कर में दोनो में विवाद शुरू हो गया। कुछ समय बाद सोनू का भाई राहुल भी आ गया और उसने गाली गलौज का विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। अभिशेक ने अपने पिता हीरालाल को फोन पर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही आक्रोषित हीरालाल अपने कई अज्ञात साथियों के साथ तमंचा कारतूस से लैस होकर मौके पर पहुंच गये और फायरिंग कर दी। जिससे भगदड़ मच गयी। स्थानीय लोगों ने हीरालाल को पकड़कर जमकर पीट दिया और अभिशेक के साथ उसे कादरीगेट पुलिस चैकी पर ले गये।

मामले के सम्बंध में हीरालाल, अभिषेक, राहुल, कादरीगेट निवासी पवन, तलैया फजल इमाम निवासी अमित गुप्ता व अमेठी निवासी भरत को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट में हीरालाल का सिर फट गया। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया है।