बहुरेंगे सूतीमिल के दिन, डीएम ने किया निरीक्षण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: (कम्पिल) जनपद में कारखाने के नाम पर कोई भी बड़ा उद्योग इस समय संचालित नहीं है। जिससे कि रोजगार के लिए दिल्ली व गुजरात बेरोजगारों को जाना पड़ रहा है। एक मात्र कम्पिल में सूती मिल वर्षों पहले सुचारू रूप से चलता था वह भी बंद पड़ा है। जिसे कि शासन के निर्देशानुसार दोबारा चालू कराने की कवायदें शुरू हो गयी हैं।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने कंपिल पहुंचकर सूती मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने मशीनों इत्यादि को साफ सफाई किये जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इससे पूर्व कई दिनों से सूती मिल में सफाई का कार्य चल रहा है। जिससे क्षेत्रीय जनता में फिर से रोजगार की आश जाग उठी है। सूत्रों के मुताबिक शासन द्वारा सूती मिल कारखाने की रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से मांगी गयी है। जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि सूती मिल के फिर से दिन बहुरने वाले है।