Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeElection-2017यूपी चुनाव LIVE: तीसरे चरण का मतदान खत्म, करीब 65 फ़ीसदी हुआ...

यूपी चुनाव LIVE: तीसरे चरण का मतदान खत्म, करीब 65 फ़ीसदी हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस फेज में 12 जिलों की 69 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यह चरण इसलिए अहम है, क्योंकि इसमें सपा के गढ़ इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, बाराबंकी और फर्रुखाबाद में मतदान हो रहे हैं. इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब दो करोड़ 41 लाख मतदाता हैं. वोटिंग के लिए कुल 25 हजार 603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इटावा सीट पर सर्वाधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में हैं.

इस चरण में शिवपाल सिंह यादव, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी, अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा छोड़कर भाजपा में गए बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने इन 69 सीटों में से 55 सीटें जीती थीं. बसपा को छह और भाजपा को पांच सीटें मिली थीं. कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई थीं और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को हासिल हुई थी.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वोट डाला, बोले- तीसरे चरण के बाद भी सपा सबसे आगे रहेगी

गृह मंत्री राजनाथ सिंह न पत्नी समेत किया मतदान. साथ में बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश पाठक भी मौजूद

हरदोई-चुनाव में ड्यूटी पर आए होमगार्ड की मौत, बिजौली विकासखंड कोथांवा के बूथ संख्या 254 पर होमगार्ड की थी तैनाती

इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट के कटियापुर पोलिंग पूथ पर पत्थरबाजी, शिवपाल सिंह यादव हैं यहां से उम्मीदवार

फर्रुखाबाद- कायमगंज बिधानसभा के बूथ संख्या 292 पर पीठासीन अधिकारी बेहोश , आनन-फानन अस्पताल में भर्ती

सीतापुर: बिसवां विधानसभा के बूथ संख्या 169 पर मतदानकर्मी रामअवतार पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप.डीएम के निर्देश पर मतदानकर्मी को तत्काल हटाया गया

बीजेपी नेता उमा भारती ने लखनऊ में बूथ संख्या 149 पर मतदान किया

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी किया मतदान

तीसरे चरण का मतदान खत्म, करीब 65 फ़ीसदी हुआ मतदान
औरैया:61.78%
कन्नौज: 64%
बाराबंकी: 68.00%
उन्नाव: 61.00%
सीतापुर: 69.00%
फर्रुखाबाद: 62.50%
हरदोई: 59.60%
कानपुर देहात: 60.7%
कानपुर नगर: 56.4%
लखनऊ: 60.00%
मैनपुरी: 58.72%
इटावा: 65.00%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments