तीसरे चरण में 250 उम्मीदवार करोड़पति, टॉप टेन में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा भी शामिल

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP Politics-BSP Politics-CONG.

भले ही उत्तर प्रदेश में आज भी राजनीति बिजली, सड़क, रोटी और मकान के वादों के इर्द-गिर्द ही घूमती हो लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू ये है कि इसी प्रदेश में करोड़पति नेताओं की भी कमी नहीं है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण पर ही नजर डाल लें तो महज 69 सीटों पर जीत के लिए 250 करोड़​पति उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भाजपा के 61, सपा के 51, बसपा के 56, कांग्रेस के सात, रालोद के 13 और निर्दलीय 24 प्रत्याशी शामिल हैं.

सबसे अमीर प्रत्याशियों की टॉप टेन लिस्ट की बात करें तो इसमें सपा के अनूप गुप्ता, सीमा सचान, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव, सपा के सांसद नरेश अग्रवाल के बेट नितिन अग्रवाल के नाम शामिल हैं, वहीं कांग्रेस के अजय कपूर के साथ प्रमोद ​जायसवाल और भाजपा के सतीश महाना भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं.

तीसरे चरण में 12 जिलों में 19 फरवरी को मतदान होना है. इसमें फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर शाामिल हैं. इस दौरान 12 जिलों की 69 विधानसभाओं के 826 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉम्र्स और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के उम्मीदवारों द्वारा घोषित वित्तीय विवरणों के आधार पर विश्लेषण किया है.

एडीआर ने 826 में से 813 उम्मीदवारों के पत्रों का विश्लेषण किया है. ये 105 राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इनमें 6 राष्ट्रीय दल, 7 क्षेत्रीय दल, 92 गैर मान्यता प्राप्त दल और 225 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.

विश्लेषण में सामने आया कि उम्मीदवारों ने जो अपनी संपत्ति का विवरण दिया है, उसमें 8 फीसदी यानी 68 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 5 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा है. वहीं 12 प्रतिशत यानी 98 प्रत्याशियों की संपत्ति 2 करोड़ या उससे ज्यादा है, 175 उम्मीदवारों की संपत्ति 50 लाख से 2 करोड़ के बीच है. इनमें 269 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी संपत्ति 10 लाख रुपए से कम है.

तीसरे चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 1.61 करोड़ रुपए है. इनमें कांग्रेस का औसत 6 करोड़ 20 लाख रुपए, भाजपा का 3 करोड़ 79 लाख रुपए, बसपा का 4.18 करोड़ रुपए, सपा का 5.70 करोड़ रुपए, रालोद का 73.56 लाख रुपए और निर्दलीय उम्मीदवारों की संपत्ति का औसत 72.25 लाख रुपए है.

दो उम्मीदवारों के पास कुछ भी नहीं

दिलचस्प बात ये है कि लखनऊ पश्चिम से सीपीआई के प्रत्याशी मोहम्मद अकरम खान और सीतापुर की लहरपुर सीट से आवामी समता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद्र ने ऐलान किया है कि उनके पास एक रुपए की संपत्ति नहीं है. इसके अलावा कानपुर नगर की घाटमपुर सीट से ओजस्वी पार्टी के प्रत्याशी विजय गौतम ने सं​पत्ति के नाम पर 1000 रुपए घोषित किए हैं, वहीं फर्रुखाबाद के भोजपुर से निर्दलीय प्रत्याशी अवनीत कुमार और सीतापुर से प्रत्याशी नारायण उर्फ राम नारायण ने अपने पास संपत्ति के नाम पर 3000 रुपए दिखाए हैं.

सबसे ज्यादा देनदारी घोषित करने वाले उम्मीदवारों में फर्रुखाबाद के मनेाज अग्रवाल नंबर एक हैं, इनकी कुल संपत्ति 26 करोड़ रुपए है, जबकि देनदारी इन्होंने 13 करोड़ की दिखाई है, वहीं कानपुर नगर के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर ने 31 करोड़ की अपनी संपत्ति में 9 करोड़ की देनदारी दिखाई है, ज​बकि लखनऊ कैंट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव यहां तीसरे नंबर पर हैं. अपर्णा यादव के पास 22 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है और देनदारी उन्होंने 8 करोड़ से ज्यादा की दिखाई है.

50 लाख सालाना कमाती हैं अपर्णा यादव

दिलचस्प बात ये है कि इनकम टैक्स में सबसे ज्यादा वार्षिक आय घोषित करने वालों की टॉप थ्री लिस्ट में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव का नाम सबसे ऊपर है. अपर्णा ने अपने पति प्रतीक के साथ घोषित किया है कि उनकी सालाना आय 1.97 करोड़ से ज्यादा है. इसमें अपर्णा की खुद की आय 50 लाख रुपए के करीब है.

करोड़ों की संपत्ति लेकिन आयकर रिटर्न नहीं करते दाखिल

813 में से सिर्फ 26 प्रतिशत यानी 208 प्रत्याशियों के पास ही पैन है. करीब 424 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी आयकर का विवरण घोषित नहीं किया है. इसमें भी खास बात ये है कि 26 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा की घोषित की है, लेकिन आयकर विवरण नहीं दिया है. इनमें लखनऊ के सरोजनीनगर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रुद्र दमन​ सिंह ने अपनी संपत्ति 16 करोड़ से ज्यादा की दिखाई है, इनके पास पैन भी है लेकिन ये आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते.

तीसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार

भाजपा के 68 में से 61 प्रत्याशी — 90 प्रतिशत

सपा के 59 में से 51 प्रत्याशी — 86 फीसदी

बसपा के 67 में से 56 प्रत्याशी — 84 फीसदी

कांग्रेस के 14 में से 7 प्रत्याशी— 50 फीसदी

रालोद के 40 में से 13 प्रत्याशी — 33 प्रतिशत

निर्दलीय 225 में से 24 प्रत्याशी — 11 प्रतिशत

तीसरे चरण में चल-अचल संपत्ति वाले टॉप टेन प्रत्याशी

अनूप कुमार गुप्ता – सीतापुर में महोली से सपा प्रत्याशी – 42 करोड़ रुपए से ज्यादा

अजय कपूर – कानपुर नगर की ​किदवईनगर से कांग्रेस प्रत्याशी – 31 करोड़ से ज्यादा

सीमा सचान – कानपुर देहात की सिकंदरा से सपा प्रत्याशी – 29 करोड़ से ज्यादा

मनोज अग्रवाल – फर्रुखाबाद से निर्दलीय उम्मीदवार – 26 करोड़ से ज्यादा

प्रमोद जायसवाल – कानपुर नगर की आर्यनगर से कांग्रेस प्रत्याशी – 24 करोड़ से ज्यादा

अपर्णा यादव – लखनऊ कैंट से सपा प्रत्याशी – 22 करोड़ से ज्यादा

सतीश महाना – कानपुर नगर के महाराजपुर से भाजपा प्रत्याशी – 20 करोड़ से ज्यादा

तस्कीन – कन्नौज की छिबरामऊ से निर्दलीय प्रत्याशी – 19 करोड़ से ज्यादा

नितिन अग्रवाल – हरदोई सीट से सपा प्रत्याशी – 19 करोड़ से ज्यादा

शिव कुमार गुप्ता – सीतापुर की सेवता सीट से सपा प्रत्याशी – 19 करोड़ से ज्यादा