Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeElection-2017आचार संहिता उल्लंघन में प्रत्याशी रहे सबसे आगे

आचार संहिता उल्लंघन में प्रत्याशी रहे सबसे आगे

फर्रुखाबाद: आदर्श चुनाव आचार संहिता की सभी जानकारियां प्रशासन ने विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों को पहले ही दे दीं थीं। जिसके बाद भी प्रत्याशी व उनके समर्थक आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने में सबसे आगे रहे। आचार संहिता लगने से लेकर अब तक विभिन्न मामलों में प्रत्याशियों पर लगभग एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत किये गये।

बीते 22 जनवरी को बिना अनुमति जुलूस निकालने के मामले में सदर विधायक विजय सिंह के दो पुत्रों व उनके 50 अज्ञात साथियों के खिलाफ कोतवाली फतेहगढ़ में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया।

27 जनवरी को थाना कमालगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जा रहीं 300 साड़ियों को सीज कर मुकदमा दर्ज किया था। 28 जनवरी को पूर्व मंत्री व अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह यादव व उनके समर्थकों पर नारेबाजी करने के मामले में कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। बसपा के प्रत्याशी उमर खां, रामस्वरूप गौतम, जैमिनी राजपूत व बंटी मिश्रा के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था।

29 जनवरी को बीजेपी सदर प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के द्वारा अपने सेनापति स्थित आवास पर बिना अनुमति बैठक करने व चुनाव की रणनीति बनाने के आरोप में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा शहर कोतवाली में पंजीकृत किया गया था। 31 जनवरी को नामांकन कराने के उपरांत महान दल के सदर प्रत्याशी सर्वेश शाक्य व उनके समर्थकों के द्वारा जुलूस निकालकर नारेबाजी करने के मामले में कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

9 जनवरी को बीजेपी के अमृतपुर प्रत्याशी सुशील शाक्य की स्कार्पियो से प्रचार सामग्री व पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार के पास से हथियार बरामद कर उनके वाहनों को सीज कर फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।

4 फरवरी को सुशील शाक्य की स्कार्पियो कार से नबावगंज में उड़नदस्ता प्रभारी भुवनेश्वर कुमार ने प्रचार सामिग्री बरामद की थी। स्कार्पियो सीज कर मुकदमा दर्ज किया गया था। 31 जनवरी को बिना अनुमति नगर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकालने के मामले में पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के खिलाफ शहर कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ।

बीते दिन ही पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल द्वारा संचालित मां रसोई को बिना अनुमति चलाने और समर्थकों को खाना खिलाने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर रसोई सील कर दी गयी थी। कुल मिलाकर जनपद में एक दर्जन से अधिक मुकदमें अभी तक आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज हो चुके हैं। चुनाव होने में अभी 10 दिन शेष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments