फर्रुखाबाद: (कमालगंज) ज्यों-ज्यों मतदान की तारीखें करीब आ रहीं हैं, चुनाव रोचक हो चला है। समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर चली बाप बेटे की जंग में पार्टी में दो फाड़ अब मैदान पर दिखने लगे हैं। भले ही सपा के राष्ट्रीय सचिव और संरक्षक पार्टी में सब कुछ ठीक होने का दावा करें, लेकिन कार्यकर्ता और समर्थक चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रहे हैं।
भोजपुर विधानसभा में निर्दलीय पर्चा दाखिल कर जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव मुलायम सिंह की तस्वीर वाला पोस्टर लगाये घूम रहे हैं। वहीं वर्तमान सपा विधायक से नाराज मतदाता भी उमेश यादव की भीड़ बढ़ा रहा है। कभी सपा के समर्थक रहे और सुबोध यादव के खास उमेश यादव साइकिल में हवा भरा करते थे। वही उमेश यादव आज साइकिल की हवा निकाल अपने लिये वोट मांग रहे हैं।
उमेश ने कस्बा कमालगंज में मंगलवार को जुलूस की शक्ल में जनसम्पर्क किया। ठीक ठाक भीड़ के साथ हुए उमेश के जनसम्पर्क ने सपा प्रत्याशी के लिए कुछ मुश्किलें जरूर खड़ी की होंगीं। सपा विधायक के कई नाराज समर्थक उमेश के जुलुस में फोटो खीचते समय मुह छिपाते नजर आये| उमेश के जुलूस में मुख्य रूप से प्रमोद यादव प्रधान, फीरोज खां प्रधान, असद ठेकेदार , प्रधान विनोद यादव, हाफिज, रिहान, खालिद सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे।