मां रसोई में उड़नदस्ता प्रभारी के सामने मनोज समर्थकों की नारेबाजी

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics

फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी मनोज अग्रवाल की मां रसोई को बंद कराने के आदेश बीते दिनों दे दिये गये थे। जिसके बाद भी मंगलवार को मां रसोई के संचालन की सूचना पर पहुंचे उड़नदस्ता प्रभारी के सामने मनोज समर्थकों ने नारेबाजी कर दी। मामले पर भारी पुलिस बल पहुंचा।

उड़नदस्ता प्रभारी मनोज मिश्रा मंगलवार शाम मां रसोई के संचालन को बंद कराने पहुंचे। उन्होंने मां रसोई के संचालन में अधिकारियों के आदेश को दिखाने को कहा। जिसे मौके पर मौजूद कर्मचारी मधूपाल सिंह व संजय नहीं जुटा पाये। उल्टा उड़नदस्ता प्रभारी से विवाद कर दिया और उड़नदस्ता प्रभारी के सामने ही उन्होंने खाना खिलाने का फरमान भी जारी कर दिया। जिस पर अधिकारियों को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी आलोक कुमार, कोतवाल डी के सिंह कई चौकी इंचार्जों के साथ मौके पर पहुंच गये। इससे पूर्व कुछ लोगों ने नारेबाजी भी कर दी। जिस पर पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया। उड़नदस्ता प्रभारी मनोज मिश्रा ने जेएनआई को बताया कि रसोई को चुनाव तक सील कर दिया जायेगा और चुनाव आयोग का निर्देश न मानने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। वही पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है| वही उड़नदस्ता प्रभारी ने कोतवाली में रसोई संचालको के खिलाफ तहरीर दी|