Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeElection-2017बसपा समर्थक को बीबीएफ जवान ने पीटा

बसपा समर्थक को बीबीएफ जवान ने पीटा

फर्रुखाबाद: बसपा सुप्रीमो के बज रहे तरानों पर थिरक रहे समर्थक को बीबीएफ जवान ने पीट दिया। यह देख कई लोग आक्रोषित भी हो गये। वहीं एक वृद्व महिला भीड़ की भगदड़ में गिरकर घायल हो गयी। लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया। मंच से ही दलितों के उत्थान और उनके विकास की बातें होती रहीं।

मायावती के आने से पूर्व पार्टी का संगीत तेज आवाज में कार्यकर्ताओं को मदहोश किये था। इसी बीच एक कार्यकर्ता खड़ा होकर थिरकने लगा। यह नजारा कुछ लोगों को रास नहीं आया तो उन्होंने बीबीएफ को इशारा करके बुला लिया। बीबीएफ के कुछ जवानों ने उसके साथ धक्कामुक्की कर दी। एक जवान ने उसके ऊपर हाथ भी चला दिया। यह देख मौके पर बैठे लोग आक्रोशित हो गये और विवाद बढ़ता देख बीबीएफ के जवान वापस चले गये।

वहीं जनसभा के दौरान गदनापुर निवासी 60 वर्षीय धनदेवी पत्नी रामचन्द्र रामलीला मैदान में मायावती को सुनने पहुंचीं थीं। लेकिन भीड़ की भगदड़ में वृद्व जमीन पर गिर गयी। जिससे उसे काफी चोट लगी। लेकिन पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने उसकी तरफ नजर उठाकर नहीं देखा। जिससे उसके साथ आये कई बसपा समर्थक खफा हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments