नौनिहालों ने बड़ों को दिलायी मतदान करने की शपथ

EDUCATION NEWS Election-2017 FARRUKHABAD NEWS सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: शहर के आवास विकास स्थिति यूरो किड्स विद्यालय में आगामी 19 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में छात्रों ने बड़ों को मतदान करने की शपथ दिलायी।

स्कूल में सिर्फ शिक्षा ही नहीं मिलती, विद्यालय युवा पीड़ी को जागरूक करने का भी एक प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से बच्चे और युवा देश के भविष्य और विकास के बारे में सोचते हैं। यही कुछ यूरो किड्स विद्यालय में देखने को मिला। जहां मतदान के लिए जागरूक करने का अनूठा दृश्य नजर आया। छात्रों ने स्कूल के शिक्षक और अपने अविभावकों को मतदान करने की शपथ दिलायी।

इस दौरान स्कूल प्रबंधक विमल राठौर, प्रधानाध्यापक जसवीर कौर राठौर, शकील, शिवानी, नगमा आदि अध्यापक व विनय, पुष्पलता, देवकीनंदन शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।