बच्चों ने सिखाये पर्यावरण व ट्रैफिक के नियम

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: शहर के आवास विकास स्थित यूरो किड्स ज्ञान फोर्ट स्कूल के बच्चों ने अपनी मानसिक प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न प्रदर्शनियों का बेहतर ढंग से प्रदर्शन किया। जिसमें पर्यावरण व ट्रैफिक की प्रदर्शनी सभी के आकर्षण का केन्द्र रही।

रविवार को विद्यालय के होनहार छात्र व छात्राओं ने शिक्षिका रेखा के नेतृत्व में संघमित्रा व श्रेया ने ड्राईफ्रूट्स के बारे में होने वाले सेहत के लाभों को बताया। वही शिक्षिका हिमानी के नेतृत्व में नन्हीं मुन्नी बच्ची आरोही ने महीनों के नाम गिनाये। गर्वित, रिषभ, हर्षित ने सबकी मदद करो प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। शिक्षिका नगमा के नेतृत्व में सुमेधा ने जल वाष्पीकरण एवं पर्यावरण के बारे में बताया। शिक्षिका मीनल की अगुआई में छात्र छात्रायें अनन्या, गौरव, काव्या, अक्षरा, अन्वेक्षा, वंश, आर्यन ने सोलर सिस्टम प्रोजेक्ट बनाकर उससे होने वाले लाभों के बारे में बताया। शिक्षिका ज्योती की अगुआई में अनस, अभी, अभय, क्षितिज, आर्यन ने पृथ्वी परिक्रमण व सूरज के प्रकाश से होने वाले लाभों के बारे में बताया। शिक्षिका शैली की अगुआई में अदिती, पीहू, दक्षिणा ने ट्रैफिक नियमों के बारे में अविभावकों व शिक्षकों को अवगत कराया।

इस दौरान स्कूल प्रबंधक विमल राठौर, प्रधानाध्यापक जसवीर कौर राठौर, शकील, शिवानी, नगमा आदि अध्यापक व विनय, पुष्पलता, देवकीनंदन शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।