बिजली नहीं तो वोट नहीं

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: (राजेपुर) विधानसभा अमृतपुर के गांव जमापुर में बिजली न होने से खफा ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। जिसके चलते चुनाव बहिष्कार का बैनर टांग दिया गया है।

जमापुर कनकापुर के ग्रामीण दशकों से बिजली की रोशनी के लिए तरस रहे हैं। गांव में कुछ पोल गड़ाये गये उस पर तार भी खींचे गये और लगभग 20 लोगों को बिजली कनेक्शन दिये गये थे। लेकिन उनके घरों में बिजली आज तक नहीं जली। जिसके अलावा पूरा गांव बिजली के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी इसी गांव में चुनाव का बहिष्कार बिजली के लिए ही किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि तत्कालीन प्रत्याशियों ने उनसे कई वादे किये लेकिन जिसके बाद भी उन्हें बिजली की रोशनी नसीब नहीं हुई। सवाल यह उठता है कि आखिर जनप्रतिनिधि किस विकास के दम पर अपने को जनता की पंसद मान रहे हैं।

ग्राम प्रधान अनूप कुमार ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनके गांव में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करायी है। जिससे ग्रामीण आक्रोषित हैं।