Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeElection-2017अमृतपुर से बंदना, शिशु व रघुवीर का पर्चा दाखिल

अमृतपुर से बंदना, शिशु व रघुवीर का पर्चा दाखिल

फर्रुखाबाद: विधान सभा अमृतपुर से बसपा के पूर्व प्रत्याशी शिशु प्रताप सिंह व हिन्दू महासभा के रघुवीर सिंह गंगवार सहित सोमबार को तीन ने अपना नामांकन दाखिल किया|

कई महीनों तक बसपा के प्रत्याशी रहे शिशु प्रताप का टिकट पार्टी ने कमजोर प्रत्याशी होने की आशंका में काट दिया था| लेकिन शिशु प्रताप ने सोमबार को अपना निर्दलीय नामांकन करा दिया| इसके साथ ही बसपा प्रत्याशी बंटी मिश्रा की पत्नी वन्दना मिश्रा ने भी अपना अमृतपुर से नामांकन दाखिल किया| बीते शनिवार को विलम्ब होने के कारण अमृतपुर विधान सभा से नामांकन ना हो पाने के कारण हिन्दू महासभा समर्थित प्रत्याशी रघुवीर सिंह गंगवार सोमबार को नामांकन करने पंहुचे| उन्हें मेंन गेट पर पुलिस ने रोंक लिया| बाद में जाँच के बाद भीतर भेजा| वही अरुण मिश्रा बंटी ने भी बसपा से दूसरा पर्चा दाखिल किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments