Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअमृतपुर से भी नरेन्द्र और सुशील सहित चार ने किया नामांकन

अमृतपुर से भी नरेन्द्र और सुशील सहित चार ने किया नामांकन

फर्रुखाबाद: अमृतपुर विधान सभा में भी चार नामांकन पत्र दाखिल हुये है| सपा, बसपा, बीजेपी सहित चार प्रत्याशी नामांकन करा गये | नरेन्द्र सिंह यादव ने दो सेट दाखिल किये |

पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अपने पुत्र सचिन सिंह यादव और समर्थको के साथ नामांकन करने पंहुचे| उनके समर्थको ने गेट नंबर दो के बाहर नारेबाजी भी की| उनके साथ सचिन सिंह यादव, सुभाष चन्द्र, राघव दीक्षित राजेन्द्र सिंह यादव अन्दर तक गये और नामाकंन किया| नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि वह प्रदेश में हुये विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे| | बीजेपी के सुशील शाक्य ने शिवनारायण पाण्डेय, कल्याण सिंह वाथम को अपना प्रस्तावक बनाया और पर्चा दाखिल किया|

बसपा प्रत्याशी बंटी मिश्रा ने भी विधान सभा अमृतपुर से नामांकन दाखिल किया| रामकृष्ण व अनूप अग्निहोत्री प्रस्तावक बने| जन अधिकार मंच के संजय सिंह सोमबशी ने पर्चा दाखिल किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments