मंडलायुक्त के सामने सपा ने उठाया डग्गामारो का मुद्दा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa जिला प्रशासन

spफर्रुखाबाद: मंडलायुक्त इख्तखारुद्दीन के सामने सपा जिलाध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने बसअड्डे पर खड़े होने वाले डग्गामार वाहनों को हटाये जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की| जिस पर मंडलायुक्त ने कहा की अफसर काम ही नही करना चाहते| उन्होंने कड़े निर्देश दिये| जेएनआई में इसी मुद्दे पर समाचार भी प्रकाशित किया था|

विश्वास गुप्ता ने निरीक्षण भवन में मंडलायुक्त को दिये गये पत्र में कहा है की निजी बसों को लालगेट से हटाकर कादरी गेट तिराहे के निकट खड़ा कराया जाये जो हरदोई, बरेली और शाहजंहापुर को जाती है| लालगेट रोडबेज बस अड्डे से कायमगंज, एटा की तरफ जाने वाली निजी बसोंके अड्डे की व्यवस्था ढीलाबल चौराहे पर की जाये| जिस पर मंडलायुक्त अफसरों पर सख्त दिखे|

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर भी अबैध कब्जे और टैम्पो अड्डे वंहा से हटाकर ठंडी सड़क पीएनबी के निकट बनाने के साथ ही साथ फ़तेहगढ़ चौराहे के पास टैम्पो बड्डे का निर्माण सहित 18 सूत्रीय विकास के बिंदु दिये| इस दौरान चन्द्रपाल यादव, विवेक यादव आदि मौजूद है|