Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा के नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई सहित सपा ने 23 प्रत्याशी किये...

बसपा के नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई सहित सपा ने 23 प्रत्याशी किये घोषित

spaaलखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसमुद्दीन सिद्दीकी को अपना कैंडीडेट बनाया है। पार्टी के प्रदेश प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने आज लखनऊ में पार्टी कार्यालय में मीडिया को कैंडीडेट्स के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही शिवपाल ने सात के टिकट काटे भी हैं। उनकी जगह नये कैंडीडेट लड़ेंगे।

सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेस में आज समाजवादी पार्टी के 23 कैंडीडेट्स के नाम की घोषणा की। समाजवादी पार्टी ने माफिया अतीक अहमद को कानपुर कैंट से तथा कैबिनेट मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को रामपुर के स्वार टांडा से प्रत्याशी बनाया है। बसपा के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक को हाजी परवेज की जगह कानपुर कैंट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को मोहम्मदाबाद से बनाया है।

सूची इस प्रकार है
बुढाना से कमर हसन, चरथावल से अब्दुल्ला राणा, बड़ौत से विजय कुमार चौधरी, मुजफफ्फरनगर से गौरव स्वरूप, स्वार से अब्दुल्ला आजम, चमरऊवा से नसीर अहमद, बिलासपुर से बीना भारद्वाज, दादरी से रवीन्द्र भाटी, शिकारपुर से राकेश शर्मा, संडीला से अब्दुल मन्नान, अमापुर से वीरेन्द्र सोलंकी, मीरगंज से शराफत यार खां, बरेली शहर से राजेश अग्रवाल, तिलहर से कादिर अली, कानपुर कैंट से अतीक अहमद, बांदा से हसमुद्दीन सिद्दीकी, खागा से ओम प्रकाश गिहार, मंझनपुर से शिवमोहन धोबी, बारा से अजय भारती, रुदौली से बृजकिशोर सिंह उर्फ डिंपल, रुद्रपुर से अनुग्रह नारायण सिंह, बरहज से गेंना लाल यादव तथा मोहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्ट के प्रत्याशी होंगे।
सात उम्मीदवारों के टिकट काटे
समाजवादी पार्टी ने चरथावल से मुकेश कुमार, तिलहर से अनवर अली, कानपुर कैंट से हाजी परवेज, बांदा से कमल सिंह मौर्या, मंझनपुर से हेमंत कुमार टुन्नू, रुदौली से अनूप पांडे तथा रुद्रपुर से प्रदीप यादव का टिकट काटा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments