खुले में शौच पर पाबंदी का हुआ विरोध

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

upp-sauchफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कायस्थान में अफसरों को खुले में शौच पर पाबंदी लगाने का विरोध झेलना पड़ा| जिसके बाद विरोध कर रहे ग्रामीणों को हिरासत में लेकर छोड़ा गया|

जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु सुबह तडके विकास खंड के ग्राम भोजपुर पंहुचे| उन्होंने ग्रामीणों को खुले में शौच ना जाने के लिये जागरूक किया| उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा की वह खुले में शौच ना जाये यदि जाने की जरूरत पड़ती है तो खुरपी साथ ले जाये| ताकि पहले गड्डा खोदे और उसमे शौच करने के बाद उसे मिट्टी से दबा दे| ग्रामीणों को सम्बोधित करने के बाद जिलाधिकारी वापस चले गये| इसके बाद तहसीलदार सदर अशोक चौधरी डीपीआरओ गिरीश चन्द्र, सचिव जीसान ग्राम फतेहपुर कायस्थान पंहुचे और ग्रामीणों को जागरूक किया|

इसी बीच ग्राम भोला नगला निवासी शीशराम व गोकुल ने इसका विरोध कर दिया और कहा की सभी अफसर बेबकुफ़ बना रहे है| उनका विरोध देख तहसीलदार अशोक ने अपने सुरक्षा कर्मियों से दोनों को हिरासत में लेने के निर्देश दिये| उन्हें हिरासत में ले लिया गया | लेंकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया| एडीएम, सीडीओ, एसडीएम, लिपिक दीपिका आदि मौजूद रहे|