डग्गामारी से रोडवेज को लग रही भारी चपत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

arto-armफर्रुखाबाद: पुलिस और एआरटीओ की मिली भगत से नगर में डग्गामारी जमकर फलफूल रही है। डग्गामारी के चलते रोडवेज की आमदनी पर चूना लग रहा है किन्तु इस पर अंकुश लगाने का अभी कोई प्रयास शुरू नही हुआ है| जबकि जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु पूर्व में ही कमेटी गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे|

शहर के लाल दरवाजे स्थित रोडवेज बस अड्डे के बाहर डग्गामारो की खबर प्रकाशित की थी| जिसके बाद मंगलवार को शाम एआरटीओ और एआरएम ने बस अड्डे पर पंहुचकर खानापूर्ति कर दी| वह केबल डंडा फटकार कर ही चलते बने| बस अड्डे के बाहर चौराहे पर प्राइवेट वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे यहां जाम आम बात हो गई है। पुलिस इस ओर देखती भी नहीं है। न बेतरतीब वाहनों को ही हटवाती है। मुख्यालय से लेकर शहर तक डग्गामार फर्राटा भर रहे हैं। बस अड्डे के बाहर भी मंगलावर को भी डग्गामारों का सबारी भरने का दौर जारी रहा| इन डग्गामार वाहनों को अगर हटा दिया जाय तो जाम हट सकता है। यहां संचालित होने वाले अधिकांश टेम्पो के चालक नाबालिग हैं। उनके पास कागजात, लाइसेंस भी नहीं है|

एआरएम् अंकुर विकास का कहना है कि मामले के सम्बंध में जल्द अभियान चलाया जायेगा | वैसे तो आरटीओ विभाग को इस ओर कार्रवाई करना चाहिए। फिलहाल पुलिस टीम बनाकर डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही होगी