अधिकारियों ने अंतिम समय सिपाही का दिया साथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज का दिन पुलिस विभाग के लिए काफी दुखदायी सावित हुआ| पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन, अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र आदि ने दिवंगत सिपाही राम औतार जाटव की अर्थी में कंधा लगाकर अंतिम समय में भी साथ दिया|

पुलिस लाइन में आयोजित ग़मगीन समारोह में एसपी, एएसपी के अलावा सीओ डीके सिसोदिया, डॉ अभय कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार, बीके मिश्र, आरआई राजेन्द्र सिंह आदि ने दिवंगत सिपाही के शव को सलामी दी|

एसपी ने दिवंगत सिपाही के क्रियाकर्म के लिए ४ हजार रुपये की नगदी भेंट की| सिपाही के शव को पुलिस लाइन के वाहन से उनके कानपुर नगर स्थित आवास पर भेजा गया है| इससे पूर्व दरोगा श्री क्रष्ण गुप्ता ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

डॉ नरेन्द्र कुमार व अजय कुमार के पैनल ने शव के पोस्टमार्टम किया| सिपाही के बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है| पोस्टमार्टम में सिपाही की मौत ह्रदय गति रुकने से हुई है|