दो युवक ट्रैक्टर समेत लापता

Uncategorized

03_11_2014-03fkb7-c-2फर्रुखाबाद:(कायमगंज) ट्रैक्टर ट्राली लेकर गंगा कटरी क्षेत्र में बालू खनन को गये दो युवक ट्रैक्टर समेत लापता हो गये। खाली ट्राली टेढ़ीकोन-भटासा मार्ग पर लावारिस हालत में खड़ी मिली। ट्रैक्टर मालिक की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिनौली निवासी रामवीर यादव पुत्र मिही लाल का ट्रैक्टर बल्लू-बेहटा घाट पर बालू खनन को गया था। ट्रैक्टर के साथ चालक व सहयोगी के रूप में उनके ममेरे भाई शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी राजीव व करु थे। ट्राली में बालू भरकर ग्राम अचरा अलीगंज मार्ग के ग्राम जरारी पहुंचानी थी। जब वहां बालू नहीं पहुंची तो उन्होंने ट्रैक्टर मालिक को फोन कर कहा। इस पर रामवीर ने ट्रैक्टर चालक को फोन लगाया। लेकिन दोनों के फोन आफ मिले। उन्होंने बाइक से रास्ते में छानबीन की, तो टेड़ीकोन-भटासा मार्ग पर खाली ट्राली खड़ी दिखायी दी।

ट्रैक्टर व दोनों युवकों का कोई पता नहीं लगा। उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली में दी है। प्रभारी निरीक्षक एके ¨सह परिहार ने घटनास्थल पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। रामवीर दूसरे ट्रैक्टर से ट्राली को ले गये। वह ट्रैक्टर व अपने रिश्तेदार युवकों की तलाश कर रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जायेगी।