शादी तो़डने से नाराज पिता ने 5 को गोली से उड़ाया

Uncategorized

पीलीभीत|| उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में ल़डके पक्ष द्वारा शादी तो़डने से नाराज होकर ल़डकी के पिता ने बीते दिन ल़डके के पूरे परिवार को गोली मार दी, जिसमें माता पिता की मौत हो गई जबकि दो बहनें और ल़डका गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना माधवकंठ थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव की है। अचानक अपनी बेटी की शादी तो़डे जाने से वह ल़डके पक्ष से नाराज था। स्थानीय थाना प्रभारी हरीराम नागर ने संवाददताओं से कहा कि गंभीर हालत में बलविंदर और उसकी दो बहनों का जिला अस्तपाल में इलाज किया जा रहा है। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि माता-पिता की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई|