Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनही हो सकी बसपा के अमृतपुर विधान सभा प्रत्याशी की धोषणा

नही हो सकी बसपा के अमृतपुर विधान सभा प्रत्याशी की धोषणा

mhendr-ktiyar-arun-mishraaफर्रुखाबाद: बसपा की बैठक में बुधवार को अमृतपुर विधान सभा प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नही हो सकी| जिससे समर्थको में मायूसी छा गयी|

शहर ने नेकपुर इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में बसपा के अमृतपुर विधान सभा प्रत्याशी अरुण मिश्रा की अधिकारिक घोषणा होनी थी| लेंकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिलाध्यक्ष के साथ ही साथ अशोक सिद्धार्थ को लखनऊ तलब कर लिया| अशोक सिद्धार्थ के ना आने पर उनकी धोषणा ना हो सकी| जिससे कार्यकर्ता मायूस नजर आये | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 नबम्बर को कायमगंज में सतीश मिश्रा आकर अधिकारिक घोषणा करेंगे|

इस दौरान पूर्व बसपा सदर प्रत्याशी महेन्द्र सिंह कटियार, अजय भारती, स्वदेश पाल, रामानंद प्रजापति, शरद श्रीवास्तव, रामनरेश गौतम, रजनीकांत कुशवाह,अकलीम खान आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments