डीएम के सामने विकास की खुली पोल

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

dm-prkash-bindugraminफर्रुखाबाद:(कंपिल) जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने विकास खंड कायमगंज के ग्राम शाहीपुर में यूपी भूमि सुधार निगम के जनपदीय खरीफ सोडिक मेले के कार्यक्रम में हिस्सा लिया| जिसमे उसने ग्रामीणों ने कोटे पर राशन वितरण ना होने की शिकायत की| जिस पर उन्होंने खुली बैठक करने के निर्देश एसडीएम को दिये|

सोडिक मेले में पंहुचे जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के हाल-चाल लिये| ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर कहा कि उनका गाँव लोहिया ग्राम में चयनित किया गया था| उसके बाद भी विकास ना के बराबर है| इसी ग्राम पंचायत के दो मजरे रामपुर व गौरी महादेवपुर भी है| उनमे स्कूल, पानी और बिजली तक नही है| जिलाधिकारी के विधालय में शिक्षक आने राशन वितरण के विषय में जानकारी ली| जिस पर ग्रामीणों ने कोटेदार के द्वारा राशन वितरण ना करने की शिकायत की गयी| जिसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को राशन के सम्बन्ध में खुली बैठक करने के निर्देश दिये|

डीडीए एके सिंह के किसान रजिस्ट्रेशन सोलर पम्प, बीज अनुदान के विषय में किसानो को जानकारी दी| उन्होंने किसान बीज योजना के विषय में जानकारी दी| मेले में विभिन्य बीज विक्रेताओ ने अपने स्टाल लगाये| इस दौरान एसडीएम अजीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पुष्प कुमार, परियोजना प्रबन्धक डॉ० डीबी सिंह, जोनल अधिकारी जितेन्द्र सिंह, संयुक्त प्रबंध निर्देशक डॉ० विष्णु प्रताप सिंह, प्रधान रामकिशोर आदि मौजूद रहे|