तहसीलदार की संस्तुति में छेद ही छेद!

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

thsilldar-aadshफर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बीएलओ डियूटी ना करने के मामले में तहसीलदार अमृतपुर ने शिक्षिका के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिये बीएसए संदीप चौधरी को पत्र जारी किया है| वही अन्य को उसकी जगह पर बीएलओ बनाये जाने वाले आदेश में तहसीलदार ने शिक्षिका को बीमार दिखाया है|

तहसीलदार ने जारी किये गये पत्र में कहा है कि प्राथमिक विधालय महमदपुर गढिया की सहायक अध्यापक संजू पाल की मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु बीएलओ पद पर लगाया गया था| जिसकी उन्होंने डियूटी 20 अक्टूवर तक प्राप्त नही की| जिसके चलते उन्होंने निर्वाचन आयोग और आला अधिकारियो के आदेश की अभेलना की है| तहसीलदार ने बीएसए को शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति की है|

उन्होंने संजू पाल के स्थान पर आंगनबाडी कार्यकर्ती ममता कुशबाह को बीएलओ बनाया है| जिसमे उन्होंने कहा है कि सहायक अध्यापक संजू पाल के बीमार होने के कारण उनके स्थान पर आंगनबाडी कार्यकर्ती ममता कुशबाह को बीएलओ बनाया जाता है| फ़िलहाल अब बीएसए किस आदेश पर कार्यवाही करे|