तीन तलाक के मामले पर मुस्लिम महिलाओ के साथ बीजेपी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

dr-radhaa-mohan-bjpफर्रुखाबाद: बीजेपी के सदर विधान सभा के बूथ अध्यक्षों की बैठक में सम्मेलन प्रभारी डॉ० राधा मोहन अग्रवाल ने मुस्लिम महिलाओ का तलाक के मुद्दे पर समर्थन करते हुये कहा की बीजेपी मुस्लिम महिलाओ को उनका अधिकार दिलाने के मामले में उनके साथ है|

शहर के मसेनी चौराहे के निकट एक गेस्ट हॉउस में आयोजित पार्टी की बैठक में सम्मेलन प्रभारी ने कहा कि सभी लोग एक जुट होकर केबल कमल को चुनाव लड़ाने की तैयारी करे| जो प्रत्याशी पार्टी आप को दे उसे ही विधायक बनाने का प्रयास करे| एक जुट होते तो पूर्व में सदर सीट केबल 147 वोट से ना हार जाती | सदर सीट पर यैसा व्यक्ति चुनाव जीत रहा है जिसे चुनाव नही जितना चाहिए| इस बार पूर्व में हुई गलती ना दोहराये तो 25-30 हजार वोट से सदर सीट जीती जायेगी|

उन्होंने बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में आये पदाधिकारियों से कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष अपने बुथो पर वरिष्ठ नागरिको की एक बैठक जरुर बुलाये एवं अपने बूथ के सभी पांच साल से कम उम्र के बच्चो के नाम और जन्मतिथि भी अंकित करे| जिससे उसके जन्मदिन पर जाकर बधाई दे| बैठक में भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन पंहुची जंहा उन्हें बैठने नही दिया गया| उन्हें सम्मेलन प्रभारी ने हाल से बाहर भेज दिया| इसके साथ ही साथ अन्य दावेदारों को भी हाल से बाहर का रास्ता दिखाया गया | डॉ० राधा मोहन ने कहा कि बीजेपी मुस्लिमो की विरोधी नही है |वह मुस्लिम समाज ने महिलाओ का सशक्तिकरण नही होने दिया| बीजेपी मुस्लिम समाज के उस कानून के खिलाफ है जो महिलाओ को शशक्त नही होने दे रहा है|

सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत आदि मौजूद रहे|